केंद्र सरकार द्वारा Budget में कटौती पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केंद्र सरकार द्वारा Budget में कटौती पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

मध्यप्रदेश के सागर में आज मोदी सरकार द्वारा अपने बजट में मध्यप्रदेश के हिस्से में कटौती करने और

मध्यप्रदेश के सागर में आज मोदी सरकार द्वारा अपने बजट में मध्यप्रदेश के हिस्से में कटौती करने और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा असंवैधानिक रुप से गिरफ्तार किये जाने के विरोध में कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन किया। 
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में तीन बत्ती चौराहे के समीप कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेसजनों ने मोदी सरकार द्वारा अपने बजट में मध्यप्रदेश के हिस्से के 2677 करोड़ रुपये की कटौती करने और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा असंवैधानिक रूप से गिरफ्तार कर नजरबंद करने को लेकर एक दिवसीय प्रांत व्यापी धरना दिया गया। 
धरने के दौरान ही दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित के निधन का समाचार मिलते ही दिवंगत श्रीमती दीक्षित को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। 
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी भी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।