CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, कुन्नूर में हुआ हादसा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी को ले जा रहा सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, कुन्नूर में हुआ हादसा

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ सेना का एक हेलिकॉप्टर आज तमिलनाडु के कुन्नूर में

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ सेना का एक हेलिकॉप्टर आज तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नीलगिरी जिले में वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की सूचना कोयंबटूर और सुलूर के बीच एक जगह पर मिली थी।
2 लोग गंभीर रूप से घायल 
उन्होंने बताया कि रावत, उनका स्टाफ और परिवार के कुछ सदस्य एमआई सीरीज के हेलिकॉप्टर में सवार थे। आपातकालीन टीमें मौके पर हैं और बचाव कार्य जारी है। मीडिया ने बताया कि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अभी तक तीन जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
1638952094 rawat
खराब मौसम के चलते हुआ हादसा 
बताया जा रहा है कि खराब मौसम और धुंध की वजह से यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार  सीडीएस रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन कुन्नूर में घने जंगल में यह हादसा हो गया है। हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई, रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। अभी तक सेना की तरफ से कोई जानकारी नहीं आयी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।