सुशांत मामले में CBI जांच का आज 5वां दिन, रिया और उनकी फैमिली को पूछताछ के लिए बुला सकती है एजेंसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुशांत मामले में CBI जांच का आज 5वां दिन, रिया और उनकी फैमिली को पूछताछ के लिए बुला सकती है एजेंसी

पिछले 4 दिनों में सीबीआई ने इस मामले से जुड़े कई लोगों से सवाल जवाब किए। सोमवार को

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच का आज पांचवां दिन है। पिछले 4 दिनों में सीबीआई ने इस मामले से जुड़े कई लोगों से सवाल जवाब किए। सोमवार को जांच एजेंसी ने सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की, वहीं सीबीआई जल्द ही सुशांत की साइकलॉजिकल अटॉप्सी भी कराएगी। सीबीआई आज भी सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज से पूछताछ कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, सीए संदीप श्रीधर और कुक नीरज DRDO के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां CBI की टीम अभिनेता की मौत के मामले की जांच कर रही है। वहीं मुंबई पुलिस की टीम सांताक्रूज़ के DRDO गेस्ट हाउस पहुंची है।
1598332199 mumbai (2)
मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को भी जल्द पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। रिया और उनकी फैमिली पर सुशांत के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। रिया एंड फैमिली से ईडी भी पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले रिया के वकील ने एक बयान में कहा, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को पूछताछ के लिए अब तक सीबीआई से कोई समन नहीं मिला है।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया कि अब हत्यारों और उनकी शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है। ऑटोप्सी को जानबूझकर जबरन देरी से किया गया ताकि सुशांत के पेट में जहर घुल जाए। जो जिम्मेदार हैं उनकी धर पकड़ का समय आ गया है।
बता दें कि सुशांत के पिता द्वारा पटना में रिया और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।