पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की। जांच एजेंसी ने गिरफ्तार टीएमसी नेता अनुव्रत मंडल के बेहद करीबी माने जाने वाले एक व्यवसायी से बुधवार को पूछताछ की।सीबीआई ने मामले में कई लोगों से पूछताछ कर ली है और अभी भी जांच जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि पशु तस्करी मामले में यह पूछताछ की गई।उन्होंने कहा कि सीबीआई ने बीरभूम स्थित एक व्यवसायी राजीव भट्टाचार्य को तलब किया और उनके मंडल से जुड़े होने को लेकर सवाल किये।मंडल को पिछले महीने 11 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह एजेंस की न्यायिक हिरासत में आसनसोल सुधारगृह में बंद हैं।भट्टाचार्य अपराह्न दो बजे बोलपुर में सीबीआई शिविर कार्यालय पहुंचे और इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की।