सारदा चिटफंड घोटाला मामले में CBI ने डेरेक ओ ब्रायन से की पूछताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सारदा चिटफंड घोटाला मामले में CBI ने डेरेक ओ ब्रायन से की पूछताछ

सीबीआई ने 26 जुलाई को उन्हें कई करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में जांच में शामिल होने

तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन से सीबीआई ने सारदा पोंजी घोटाला मामले में शुक्रवार को यहां पूछताछ की। जांच एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओ ब्रायन से तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ से जुड़े बैंक खातों के कुछ वित्तीय लेन-देन को लेकर पूछताछ की गई है। 
बंगाली में प्रकाशित होने वाले इस मुखपत्र के ओ ब्रायन प्रकाशक हैं। सीबीआई ने 26 जुलाई को उन्हें कई करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए तलब किया था। उन्हें अगस्त के पहले सप्ताह में पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था।
1565351451 cbi
 इसके बाद राज्यसभा सदस्य ने सीबीआई से पेश होने के लिए कुछ समय मांगा था क्योंकि संसद का सत्र चल रहा था जो सात अगस्त को खत्म हुआ है। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि संसद का सत्र समाप्त होने के बाद ब्रायन शहर के सीजीओ परिसर में पूछताछ के लिए पहुंचे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।