Cattle Smuggling Scam : सीबीआई ने टीएमसी नेता अनुब्रता मंडल के लेखाकार से की पूछताछ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cattle Smuggling Scam : सीबीआई ने टीएमसी नेता अनुब्रता मंडल के लेखाकार से की पूछताछ

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित मवेशी तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में यहां अपने अस्थायी कार्यालय

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित मवेशी तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में यहां अपने अस्थायी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल के लेखाकार से बुधवार सुबह पूछताछ की।सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी के एक दल ने मंडल के लेखाकार मनीष कोठारी तथा उस बैंक के दो अधिकारियों से दो घंटे तक पूछताछ की, जहां टीएमसी नेता के कई खाते थे।
 मंडल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया 
उन्होंने बताया कि सीबीआई की एक महिला अधिकारी समेत चार सदस्यीय दल जांच के लिए यहां मंडल के निचुपत्ती आवास पर भी गया था।ऐसा माना जा रहा था कि सीबीआई अधिकारी मंडल की बेटी सुकन्या से पूछताछ करेंगे, जो एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है लेकिन वे करीब 10 मिनट बाद ही वहां से चले गए।
1660726025 cbi
सीबीआई ने अभी तक पुष्टि नहीं की
बहरहाल, अभी यह पता नहीं चला है कि उन्होंने सुकन्या मंडल से पूछताछ की है या नहीं। सीबीआई ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी को संदेह है कि इस घोटाले में वित्तीय लेनदेन के लिए मंडल की बेटी के कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।