सिपाही पर हमला करने वाले कैदियों पर मामला दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिपाही पर हमला करने वाले कैदियों पर मामला दर्ज

दोस्तों को मिलने से रोका तो कैदियों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान कैदियों ने सिपाही जितेंद, सिंह

भिंड : मध्यप्रदेश के भिंड जिला न्यायालय में सिपाही से मारपीट करने वाले कैदियों पर भिंड देहात थाना पुलिस ने मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है। कैदियों ने 25 जुलाई को जिला न्यायालय परिसर में कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ की कैंटीन के पीछे सिपाही से मारपीट कर दी थी। सिपाही ने कैदियों के परिजन और उनके दोस्तों को मिलने से रोका था। इसी से नाराज होकर कैदियों ने मारपीट कर दी थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या के मामले में आजीवन कारावास भुगत रहे लालजी सिंह भदौरिया, राकेश भदौरिया, रामवीर भदौरिया और मलखान भदौरिया 25 जुलाई को सेंट्रल जेल ग्वालियर से भिण्ड जिला न्यायालय में हत्या के प्रयास केस में पेशी पर आए थे। साथ में एएसआई विजय राजावत, सिपाही भैरो सिंह, सिपाही जितेंद, भदौरिया, उपेंद्र, मनीष, पप्पन आए थे। दोपहर जिला न्यायालय परिसर में कैदियों से मिलने के लिए परिजन और उनके दोस्त आए। पुलिसकर्मियों ने परिजन और दोस्तों को मिलने से रोका तो कैदियों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान कैदियों ने सिपाही जितेंद, सिंह भदौरिया से धक्का मुक्की कर मारपीट कर दी थी।

सिपाही से मारपीट की सूचना पर सीएसपी वीरेंद, तोमर, देहात थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी मय बल के तत्काल मौके पर पहुंचे थे। सिपाही जितेंद, सिंह ने तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश धनराज दुबेला के कोर्ट में आवेदन देकर घटनाक्रम बताया था। कैदियों ने सिपाही के खिलाफ आवेदन दिया था। इसी मामले में अब देहात थाना पुलिस ने सिपाही जितेंद, सिंह की शिकायत पर मलखान सिंह भदौरिया, राकेश, लालजी भदौरिया, राहुल भदौरिया, रामवीर भदौरिया पर मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।