कार ने बारातियों को कुचला, तीन मरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कार ने बारातियों को कुचला, तीन मरे

सड़क हादसे में काल का ग्रास बने तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द

हल्द्वानी : पुलिस ने बीती रात सड़क हादसे में काल का ग्रास बने तीन लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बता दें कि बीती रात एक बारात रामपुर रोड से गुजर रही थी। आधी रात के करीब जब बारात होटल क्लार्क इन से गुजर रही थी तभी एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बारात के बीच जा घुसी। नाच गाने में मशगूल लोगों को बचने का मौका ही नहीं मिला। लगभग आधा दर्जन लोग कार की चपेट में आ गए।

इससे पहले कि उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया जाता तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में नीलांचल कालोनी, तीन नंबर फार्म निवासी धर्मपाल, द फरिन लॉज, तल्लीताल, नैनीताल निवासी आशीष कुमार पुत्र प्रमोद कुमार तथा देहरादून निवासली अंशुल पुत्र जगदीश शामिल हैं। दो लोगों को गंभीर हालत में एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में वाहन चालक भी घायल हो गया घटना के बाद बारात की खुशियां मातम में बदल गईं। एसटीएच में अफरातफरी का मौहाल पैदा हो गया।

घायलों और मृतकों के परिजन चिकित्सालय में चीखपुकार मचाने लगे। घायलों के नाम कत्था, फैक्ट्री, रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी प्रदीप लोशाली पुत्र हेम चंद्र व देहरादून के बालावाला निवासी अनुज पुत्र दयाराम बताए गये। इस मामले में पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये थे। इधर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस घटना से जहां एक ओर बारात में गमगीन माहौल हो गया। वहीं दूसरी ओर परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है। टीपीनगर चैकी प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि तहरीर आने पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

– संजय तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।