Kaali Controversy: फिल्म काली के संदर्भ में तृणमूल कांग्रेस की सांसद ( Trinamool Congress MP) महुआ मोइत्रा ने देवी काली को लेकर विवादित बयान दिया हैं। जिसके बाद से महुआ मोइत्रा( Mahua Moitra) की चौहतरफा घेरा बंदी हो रही हैं। उनके इस बयान से उनकी खुद की पार्टी नें किनारा कर लिया है। देवी काली पर विवादित बयान देने वाली (controversial statement on Goddess Kali) महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीते दिन दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में भी मोइत्रा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है।
मोइत्रा- देवी काली मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी
वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh) ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान (Mahua Moitra’s statement) से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि हिंदू देवी देवताओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी के साथ आपको बता दें कि फिल्म काली (film Kali) के विवादित पोस्टर को( controversial poster of the film Kali) लेकर एक टीवी शो के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में महुआ ने कहा था कि देवी काली मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं। जिसके बाद टीएमसी ने इनके बयान से पल्ला झाड़ लिया हैं। और कहा कि ये किसी का निजी बयान हो सकता हैं। पार्टी का इस से कोई लेना देना नहीं हैं।
295 A के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra)पर राजधानी भोपाल में आईपीसी की धारा 295 A के अंतर्गत मुकदमा (section 295A of IPC) दर्ज कराया गया है। यह धारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में लगाई जाती है। इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा था कि वह इस तरह के फिल्म को बैन करने करने के लिए कहेंगे और फिल्म निर्माता के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।