गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने आज कहा कि जसदन उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी के नाम को आलाकमान तय करेगा और चुना गया उम्मीदवार तीन दिसंबर को नामांकन के अंतिम दिन अपना पर्चा भरेगा। श्री चावड़ ने आज यहां पार्टी के एक स्नेहमिलन कार्यक्रम के दौरान कहा कि चुना गया उम्मीदवार सोमवार को 11 बजे नामांकन करेगा।
नीचे से नामों की सूची आलाकमान को अंतिम चयन के लिए भेजी गयी है। ज्ञातव्य है कि गुजरात में भाजपा और कांग्रेस दोनो के लिए प्रतिष्ठा का जंग बने जसदन विधानसभा उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर राज्य सरकार के मंत्री और इस सीट के पूर्व विधायक कुंवरजी बावलिया ने कल नामांकन किया था।
इस सीट पर पांच बार विधायक रह चुके श्री बावलिया ने गत तीन जुलाई को कांग्रेस पार्टी और जसदन विधानसभा सीट से त्यागपत्र देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्हे उसी दिन राज्य मंत्रिमंडल में भी शामिल कर लिया गया था। उनके इस्तीफे के चलते ही यह चुनाव हो रहा है। उन्होने कहा था कि वह बड़ अंतर से जीतेंगे। कांग्रेस पार्टी को उम्मीदवार तक नहीं मिल पा रहा।
अब तक कांग्रेस का गढ़ रही राजकोट जिले की इस सीट पर भाजपा पूर्व में केवल एक बार ही जीत पायी है। श्री बावलिया एक बार सांसद भी रह चुके हैं। जसदन सीट के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर ही है। नामवापसी 6 दिसंबर तक हो सकेगी। यहां 20 दिसंबर को चुनाव होगा। मतगणना 23 दिसंबर को होगी। श्री बावलिया कोली समुदाय से आते हैं जिसके सर्वाधिक वोटर इस सीट पर हैं। यहां पाटीदार अथवा पटेल वोटर भी खासी संख्या में हैं।