गुजरात के इस गांव में प्रचार पर रोक, वोट न देने पर 51 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात के इस गांव में प्रचार पर रोक, वोट न देने पर 51 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा

गुजरात चुनाव में वोट न देने वाले को 51 रुपये का जुर्माना देना होगा आपने बिल्कुल ठीक सुना

गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। लगातार राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार कर रही है। पीएम मोदी एक दिन में चार चार रैलियां कर रहे है। इस बीच गुजरात चुनाव में वोट न देने वाले को 51 रुपये का जुर्माना देना होगा आपने बिल्कुल ठीक सुना गुजरात राजकोट के एक गांव राज सामधियाला से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां चुनाव प्रचार के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी को गांव में आने की अनुमति नहीं है। साथ ही वोट ना देने वाले शख्स पर 51 रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर गांव के सरपंच ने कहा है।कि राजनीतिक दलों को प्रवेश ना देने का नियम 1983 से लागू है। लेकिन यहां वोट देना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर 51 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है।गावं के सरपंच के मुताबिक गुजरात राजकोट के राज समाधियाला गांव में राजनीतिक दलों को प्रचार करने की इजाजत नहीं हैं वहीं वोट न देने वालों पर 51 रुपये जुर्माना लगाया जाता है।
नोटिस बोर्ड पर लिखें हैं सख्त नियम
 इसको लेकर गांव में नोटिस बोर्ड लगे हैं जिन पर चुनाव में राजनीतिक दलों के नेताओं की गांव में नो इंट्री और वोट न देने पर 51 रूपये जुर्माने को लेकर जानकारी चस्पा दी है। बता दें गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होना है।और आठ दिसंबर को मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।