महाराष्ट्र में कौन कराना चाहता है दंगे? तलवारों का जखीरा जब्त होने पर BJP नेता ने उठाए सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में कौन कराना चाहता है दंगे? तलवारों का जखीरा जब्त होने पर BJP नेता ने उठाए सवाल

महाराष्ट्र पुलिस ने धुले जिले में एक स्कॉर्पियो कार से भारी मात्रा में तलवारें और एक खंजर बरामद

महाराष्ट्र पुलिस ने धुले जिले में एक स्कॉर्पियो कार से भारी मात्रा में तलवारें और एक खंजर बरामद किया है। इस दौरान कार में सवार चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। बड़ी मात्रा में इन हथियारों के मिलने पर बीजेपी नेता राम कदम ने सवाल खड़े किए है। उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र में कौन दंगे कराना चाहता है?
महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम ने बुधवार को शिरपुर इलाके के सोंगिर फटना में स्कॉर्पियो का पीछा कर इसे रोका। कार धुले शहर की ओर जा रही थी जो मुंबई से करीब 300 किलोमीटर दूर है। तलाशी के दौरान पुलिस को कार के अंदर से 89 तलवारें और एक खंजर मिला। इसके साथ ही कार में चार लोग सवार थे। 
पुलिस ने हथियारों के साथ चार आरोपियों मोहम्मद शरीफ मोहम्मद शफीक (35), शेख इलियास शेख लतीफ (32), सैयद नई सैयद रहीम (29) और कपिल दाभाड़े (35) को गिरफ्तार कर लिया। चारों जालना जिले के रहने वाले हैं। वहीं जब्त किए गए हथियारों की कीमत 7 लाख रुपये से ज्यादा बताई गयी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सोंगिर थाने में सशस्त्र कानून और मोटर यान अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की छानबीन जारी है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये हथियार चित्तौड़गढ़ से लिए गए थे और इन्हें राज्य के जालना ले जाया जा रहा था।


भारी संख्या में हथियार मिलने को लेकर बीजेपी नेता कदम ने ट्वीट किया है। उन्होंने पूछा कि महाराष्ट्र में दंगे कौन कराना चाहता है? ये हथियार राजस्थान जहां कांग्रेस की सरकार हैं, से महाराष्ट्र के जालना जा रहे थे। क्या कांग्रेस इस षड्यंत्र में शामिल है? क्या ठाकरे सरकार इस मामले की जड़ तक जाकर जांच करेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।