हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को कनखल स्थित आश्रम में पहुंचकर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने शंकराचार्य से धार्मिक और सांस्कृतिक विषयों पर चर्चा की। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम परिसर में ऐक्सिस बैंक की शाखा का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ऐक्सिस बैंक की स्थापना 1990 में हुई थी। इस समय देश में इसकी पांच हजार शाखाएं काम कर रही हैं तथा बैंक ने विभिन्न स्थानों में 11 हजार के करीब एटीएम भी स्थपित किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रेमनगर आश्रम क्षेत्र में इस बैंक की शाखा के खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी।
इस मौके पर ऐक्सिस बैंक के सर्किल हेड रघुवीर सिंह चौहान, कलस्टर हैड मुकेश साहनी, ब्रांच मैनेजर अजय सिंह, पंकज रावत आदि उपस्थित थे।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कनखल स्थित आश्रम में पहुंचकर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से चर्चा करते हुए। (छायाः पंजाब केसरी)