कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की दो सीटों पर 12 दिसम्बर को होंगे उपचुनाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में राज्य सभा की दो सीटों पर 12 दिसम्बर को होंगे उपचुनाव

चुनाव आयोग के अनुसार कर्नाटक के राज्यसभा सदस्य के सी राममूर्ति और उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सदस्य डॉ तंजीम

चुनाव आयोग के अनुसार कर्नाटक के राज्यसभा सदस्य के सी राममूर्ति और उत्तरप्रदेश से राज्यसभा सदस्य डॉ तंजीम फातिमा के इस्तीफे से ये सीटें खाली हुई थी।  राममूर्ति ने 16 अक्टूबर को इस्तीफा दिया था। इनका कार्यकाल 30 जून 2022 तक था जबकि डॉ फातिमा ने तीन नवम्बर को इस्तीफा दिया था और उनका कार्यकाल 25 नवम्बर 2020 तक था। 

सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था का केरल के राजनीतिक दलों ने किया स्वागत

उपचुनाव के लिए अधिसूचना 25 नवम्बर को जारी होगी तथा नामंकन पत्र भरने की अंतिम तिथि दो दिसम्बर होगी। नामांकन पत्र की जांच तीन दिसम्बर तथा नाम वापस लेने की अंतिम तारीख पांच दिसम्बर होगी। मतदान 12 दिसम्बर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक और मतगणना भी उसी दिन शाम पांच बजे होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।