आज सुबह उत्तराखंड से बेहद दर्दनाक खबर आई है, जहां भीषण सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे है। घटना के बाद सभी के रोंगटे खड़े हो गए है। किसी को समझ नहीं आ रहा की कब, कैसे और क्या हो गया है। दरअसल, हरिद्वार के लालढांग से बीरोंखाल के कांडा तल्ला गांव जा रही बारातियों से भरी बस गहरे खाई में गिर गई, जिस वजह से 25 लोगों की मौत हो गई है।
25 लोगों के शव को खाई से निकाला गया
इस घटना के बाद राहत बचाव दल लोगों के रेस्क्यू में लगी हुई है। लेकिन अब तक 25 लोगों के शव को खाई से निकाला जा चुका है। जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कहा जा रहा कि कुछ घायलों की हालत बेहद गंभीर है, जिस वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इस घटना को लेकर जो बात सामने आई है, उसके अनुसार सांप को बचाने के चक्कर में ये हादसा हो गया।
सांप को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
बता दें, इस घटना के बारे में एक चश्मदीद ने बताया कि बारातियों की बस पिछे चल रही थी, जबकि दूल्हे की कार आगे चल रही थी, तभी कार के सामने सांप आ गया और ड्राइवर ने कार में ब्रेक लगा दी। ताकि सांप बच जाए। लेकिन, पिछे से आ रही बस वाले ने कार को ओवरटेक कर दिया। जिसके बाद वो कुछ मीटर आगे जाकर खाई में गिर गई। घटना के बाद कार ड्राइवर और दूल्हे ने तुरंत पुलिस को कॉल किया।
मिनटों में ही सब खत्म हो गया : कार ड्राइवर
इस घटना के बारे में कार ड्राइवर ने बताया कि कुछ मिनटों में ही सब खत्म हो गया। खाई से लोगों के चीखने की आवाज आ रही थी। पुलिस ने समय रहते राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। जिस वजह से 21 लोगों की जान बच गई। लेकिन, 25 लोगों को बचाया ना जा सका। घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।