हिमाचल : बिलासपुर में टायर पंक्चर होने से केरल के छात्रों की पलटी बस, 20 छात्र घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल : बिलासपुर में टायर पंक्चर होने से केरल के छात्रों की पलटी बस, 20 छात्र घायल

गंबरोला पुल के पास पहुंचने पर बस का टायर पंचर होने की वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर

हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के गंबरोला पुल के पास चंडीगढ़-कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज स्कूल बस पलटने से उसमें सवार बीस छात्र घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालात गंभीर बताई गई है। पुलिस ने यहां बताया कि केरला के छात्रों ने दिल्ली से पंजाब नंबर (पीवी-11सीएफ-2995) की वॉल्वो बस को हायर किया था और ये बस मनाली की ओर जा रही थी। 
गंबरोला पुल के पास पहुंचने पर बस का टायर पंचर होने की वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि केरला के एमईएस आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज छतमंगलम कालीकट जिला के छात्र और बस में 51 स्टूडेंट सहित तीन टीचर, दो गाइड मौजूद थे। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। 

भारी बर्फबारी से मिलम क्षेत्र की अग्रिम चौकी रिलकोट में 16 दिन से फंसे आठ जवानों का रेस्क्यू

हादसे में एक छात्र की बाजू टूट गई है और एक लड़की की बाजू में भी काफी चोट आई है। लगभग तीन छात्रों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। बाकी सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।