अपना अस्तित्व बचाने के लिए बसपा ने सपा को समर्थन दिया : कलराज मिश्र  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपना अस्तित्व बचाने के लिए बसपा ने सपा को समर्थन दिया : कलराज मिश्र 

NULL

इलाहाबाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने आज कहा कि बसपा और सपा के बीच परस्पर विरोधी विचारधारा का गठबंधन है और बसपा प्रमुख मायावती ने कुंठा में सपा को समर्थन देने का ऐलान किया है जिससे वह अपनी पार्टी का अस्तित्व बचा सकें।  मिश्र ने यहां संवाददाताओं कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि बसपा का मतदाता सपा के साथ जाएगा क्योंकि जिस गेस्टहाउस कांड में उनके नेता (मायावती) को अपमान झेलना पड़ा, उसे वह नहीं भूल सकता। मायावती ने जो समर्थन देने की बात की है, वह कुंठा से, हताशा और निराशा से की है। उन्हें लगा कि उनका अस्तित्व समाप्त होने के कागार पर है।’

पूर्व मंत्री ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि जिस तरह से पूरे देश में भाजपा के प्रति, भारत के प्रधानमंत्री के प्रति, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति एक विश्वास पैदा हुआ है, इस देश की जनता स्वाभाविक रूप से अपना आशीर्वाद इस चुनाव में भी देगी।’ उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में चुनावी नतीजों के कारण देश में इस तरह के माहौल का निर्माण हुआ है और इसका असर भविष्य में विभिन्न राज्यों में होने वाले चुनावों पर भी पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि आगामी 11 मार्च को फूलपुर संसदीय सीट पर होने जा रहे उप चुनाव में भाजपा ने कौशलेंद्र सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीते दिनों मायावती द्वारा सपा उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा से चुनावी माहौल गर्मा गया है। सपा ने नागेंद्र सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।