कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा स्थानीय एचएएल हवाई अड्डे से एक विशेष विमान के जरिए बेल्लारी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को उत्तरी कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया। महाराष्ट्र में कृष्णा नदी और इसकी सहायक नदियों के जलाशयों से जल प्रवाह बढ़ने के कारण उत्तरी कर्नाटक के कई गांव जलमग्न हो गए हैं। 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा स्थानीय एचएएल हवाई अड्डे से एक विशेष विमान के जरिए बेल्लारी की तोरानागल हवाई पट्टी गए। वहां से वह बगलकोट, रायचूर, विजयपुरा और यादगीर गए, ताकि हालात का जायजा लिया जा सके। कृष्णा, मालाप्रभा, मार्कण्डेय नदियां और कई अन्य छोटी नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण बेलगावी, बगलकोट, रायचूर, विजयपुरा और यादगीर में हजारों हेक्टेयर जमीन जलमग्न हो चुकी है। 
1565000791 karnatka flood
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के निदेशक जी एस श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि महाराष्ट्र के कोयना और चार अन्य बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। इसकी वजह से कर्नाटक में कृष्णा नदी पर स्थित अलमाटी बांध और ऊपरी क्षेत्रों में तीन-चार बराज पूरी तरह से भर गए और इसलिए अतिरिक्त पानी छोड़ा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।