मुजफ्फरपुर कांड: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी ब्रजेश ठाकुर की पेशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुजफ्फरपुर कांड: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी ब्रजेश ठाकुर की पेशी

NULL

मुजफ्फरपुर :  बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हुए अत्याचार के मामले में मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की आज स्थानीय पोक्सो अदालत में पेशी होगी। पहले ब्रजेश ठाकुर को कोर्ट में पेशी के लिए लाया जाना था लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से पुलिस ने कोर्ट से आग्रह किया था कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अनुमति दी जाए और कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है।

पिछली बार पेशी के दौरान ब्रजेश ठाकुर पर स्याही फेंकी गई थी जिसकी वजह से इस बार सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्कता बरती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई मुजफ्फरपुर रेप कांड मामले में ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर ले सकती है। आपको बता दें कि सीबीआई इस मामले की जांच 28 जुलाई से शुरू कर चुकी है. लेकिन अभी तक ब्रजेश ठाकुर से पूछताछ नहीं की गई है।

साथ ही आपको बता दें कि शुक्रवार को सीबीआई ने मुजफ्फरपुर रेप कांड मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के अखबार प्रातः कमल के कार्यालय पर भी छापेमारी की है। सीबीआई की टीम सुबह करीब सात बजे यहां पहुंचकर प्रातः कमल कार्यालय का ताला तोड़ दिया और जांच के लिए दाखिल हुए।

सीबीआई के एक अधिकारी ने ऑफ कैमरा बताया कि प्रातः कमल कार्यालय में उन्हें कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। साथ ही उन्हें कार्यालय में कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई है। ऑफिस के अंदर दो कमरों में बेड भी लगे थे। जहां आपत्तिजनक वस्तुएं रखी हुई थी। वहीं, ऑफिस के दूसरे तल के कमरों को भी खोला गया और जांच की गई।

सीबीआई शुक्रवार को पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, ब्रजेश ठाकुर सहिंत बिहार में 12 जगहों पर छापा मारा। सीबीआई की टीम ने मंजू वर्मा के पटना और बेगूसराय स्थित आवासों की तलाशी ली. टीम ने पूर्व समाज कल्याण मंत्री और उनके पति चंदेश्वर वर्मा से अलग-अलग पूछताछ की। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सीबीआई शुक्रवार सुबह से वर्मा के आवास की तलाशी ले रही है। यह अभी भी चल रही है। सीबीआई ने वर्मा के निजी सहायकों में से एक से पूछताछ भी की है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।