हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): सर्व विकास पार्टी की एक बैठक शिवालिक नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक राजीव देशवाल ओर संचालन राष्ट्रीय महासचिव सुनील नैनवाल ने किया। बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारना, समस्त जिलो में कार्यकारणी का विस्तार, सदस्यता अभियान, पार्टी का प्रचार व दूसरे राज्यों में पदाधिकारियों की नियुक्ति आदि विषयों पर मंथन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक राजीव देशवाल ने कहा कि जिस प्रकार जनता सर्व विकास पार्टी से जुड़ रही है हम उनका आभार व्यक्त करते हैं और जनता को भरोसा देते हैं कि इसी प्रकार जनता की आवाज बन कर उनके मुद्दों को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाती रहेगी। कहा कि जनता के हितों के लिए संघर्ष करती रहेगी और हम यह घोषणा भी करते हैं कि बहुत ही जल्दी दिल्ली व अमरोहा (उत्तर प्रदेश) में पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली अमरोहा उत्तराखंड के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इच्छा जाहिर की और उपयुक्त प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव 2024 में उतारने का संकल्प लिया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष भट्ट ने कहा कि बहुत जल्द लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी। कार्यक्रम में उपस्थिति-रवि कांडपाल, गौरव सिंह गुर्जर, पिंकी चौहान,पंकज शर्मा, हेमंत कांडपाल अमित बहुगुणा विरेंद्र, अजीत, विनोद भारद्वाज एस के शर्मा, सुशील भाकुनी, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, सुनीत शर्मा, प्रमोद सिंह, अशोक चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे