व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन

प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित की गयी। बैठक में व्यापारियों की

हरिद्वार : प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित की गयी। बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डा. नीरज सिंघल ने कहा कि व्यापारियों के समक्ष सबसे बड़ी परेशानी बेतरतीब खड़े वाहन परेशानी का कारण बने हुए हैं। व्यापारियों की आए दिन वाहन खड़े करने को लेकर नोंकझोंक भी होती है।

प्रशासन द्वारा बेतरतीब खड़े वाहनों पर कोई कार्रवाई ना करना व्यापारियों के लिए दक्कितें पेश आ रही हैं। व्यापार ठप्प हो रहा है। मुख्य बाजारों में बड़े वाहनों के प्रवेश के कारण बजाार की सड़कों पर अव्यवस्था बन जाती है। जीरो जोन प्रतिबंधित क्षेत्रों में बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोस्ट आफिस मार्ग, भीमगोड़ा तक एकल ट्रैफिक व्यवस्था करनी चाहिए। बड़े वाहन चालक अपने यात्रियों को उतारकर पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पहले खड़ा करें।

नगर निगम को इस व्यवस्था को शुल्क लेकर लागू करना चाहिए। जिससे नगर निगम की आय में भी वृद्धि होगी। डा.नीरज सिंघल ने कहा कि व्यापारी लगातार प्रशासन का सहयोग करते चले आ रहे हैं। मुख्य बाजारों में यातायात की व्यवस्था को भी ठीक प्रकार से लागू किया जाए।

जिससे व्यापारियों के रोजगार पर यातायात का प्रतिकूल असर ना पड़े। इस अवसर पर सूरज अरोड़ा, धीरज श्रीवास्तव, अनुज कुमार, अमित धवन, बलदेव गुप्ता, संजीव चैधरी, गौरव शर्मा, यश लालवानी, सौरव शिवपुरी, दिनेश पाण्डे, अभिषेक बंटा आदि व्यापारी उपस्थित थे।

– संजय चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।