बालक एवं बालिकाएं क्रास कन्ट्री दौड़ का बने हिस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बालक एवं बालिकाएं क्रास कन्ट्री दौड़ का बने हिस्सा

सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वाधीनता दिवस की 75वीं

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ समारोह के तहत भगत सिंह चौक से बालक एवं बालिकाओं की अलग-अलग आयु वर्ग में क्रास कन्ट्री दौड़ का हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह ने स्वस्थ्य शरीर का उल्लेख करते हुये कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उन्होंने कहा कि भारत की अधिकांश जनसंख्या युवा है तथा आज युवा प्रतिभायें हर क्षेत्र में निखरकर सामने आ रही हैं। क्रास कण्ट्री दौड़ में सर्वप्रथम अण्डर-16 बालक-बालिकाओं को तत्पश्चात ओपन वर्ग में बालक/बालिकाओं को भारत माता की जय, वन्दे मातरम की गूंज के बीच हरी झण्डी दिखाकर भगत सिंह चौक से रवाना किया गया, जो टिबड़ी रेलवे क्रासिंग, टिबड़ी रोड, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेन हॉस्पिटल बीएचईएल के सामने, बीएचईएल स्टेडियम, फायर गेट चौहारा होते हुये केन्द्रीय विद्यालय पहुंची, जहां पर क्रास कण्ट्री दौड़ का समापन हुआ। इस मौके पर सभी आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं को उनके उत्साहवर्द्धन हेतु पुरस्कारों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी आरएस धामी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं रक्षक दल अधिकारी पूनम मिश्रा, अशोक वर्मा, विक्रम सिंह, अनुराग राठी, प्रदीप कुमार, शिखा बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। ———————–आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भगतसिंह चौक से बालक एवं बालिकाएं क्रास कन्ट्री दौड़ में हिस्सा लेते हुए। (छायाः पंजाब केसरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।