मध्यप्रदेश में 7 से 20 सितम्बर तक होगी पुस्तक यात्रा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश में 7 से 20 सितम्बर तक होगी पुस्तक यात्रा

पुस्तक यात्रा के दौरान दान-दाताओं से पुस्तक संग्रहण का कार्य भी किया जायेगा। संग्रहित पुस्तकें जरुरतमंद शिक्षण संस्था

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वकला एवं संस्कृति केन्द्र तथा वनमाली सृजन पीठ की संयुक्त पहल पर 7 सितम्बर से 20 सितम्बर तक मध्यप्रदेश में पुस्तक यात्रा आयोजित की जा रही है। पुस्तक यात्रा का शुभारंभ भोपाल में मशहूर फिल्म अभिनेता रजत कपूर करेंगे। 
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विजय सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि वृहद स्तर पर आयोजित हो रही इस यात्रा के तहत 9वीं से 12वीं तक के इंटर स्कूल और अंतर विभाग स्तर पर अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के लिये कविता, कहानी तथा चित्रकला स्पर्धाएं भी शामिल की गई हैं। 
उन्होंने बताया कि पुस्तक यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर सीहोर, देवास, उज्जैन, रतलाम, इन्दौर, शाजापुर, आगर, राजगढ़ और विदिशा जिलों में जायेगी और इसका समापन भोपाल में ही होगा। सिंह ने बताया कि पुस्तक यात्रा के दौरान दान-दाताओं से पुस्तक संग्रहण का कार्य भी किया जायेगा। संग्रहित पुस्तकें जरुरतमंद शिक्षण संस्था को भेंट की जायेंगी। यात्रा वाहन में पुस्तकें विक्रय के लिये उपलब्ध रहेंगी, जिन्हें पुस्तक प्रेमी विशेष रियायती दरों में खरीद सकेंगे। 
टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केन्द्र के निदेशक विनय उपाध्याय ने बताया कि पुस्तक यात्रा के समापन अवसर पर 20, 21 और 22 सितंबर को खासतौर पर युवाओं के लिये गीत-संगीत और नाटक के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।