पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। इस बीच बंगाल के डॉयमंड हार्बर में फकीरचंद कॉलेज के सामने बम फेंके जाने की घटना को अंजाम दिया गया। यहां पर काउंटिंग चल रही है। जिसके बाद भाजपा नेताओ ने टीएमस पर लगातार निशाना साध रहे है।
#WATCH पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में एक मतगणना केंद्र के बाहर देसी बम फटे।
राज्य में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। pic.twitter.com/FOeWgcAnzL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2023
बंगाल में सभी हत्याओं में प्रशासन शामिल-BJP
बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी ने कहा कि, “चुनाव में फर्जी वोट डाले गए। मैंने ऐसी हिंसा कभी नहीं देखी या सुनी। बंगाल में मारे गए सभी लोग प्रायोजित थे। बंगाल में सभी हत्याओं में प्रशासन शामिल है। भाजपा के अलावा अन्य पार्टियों के लोगों की भी हत्या हुई है।” बंगाल घटना पर लालू, नीतीश कुमार और राहुल क्यों नहीं बोलते? राहुल जी की मोहब्बत की दुकान बंगाल में नहीं दिखती है।
इस विधानसभा में दोबारा मतदान होना चाहिए-BJP
वहीं, हुगली के भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा, धनियाखाली विधानसभा में हमारे काउंटिंग एजेंट सुबह से ही काउंटिंग सेंटर पर मौजूद थे लेकिन जब उनको (TMC) पता चला कि बैलेट बॉक्स खोलने पर भाजपा को ज्यादा वोट मिल रहे हैं तो सभी एजेंटों को बाहर निकाल दिया गया और उसके बाद बाहरी लोग काउंटिंग सेंटर में घुस गए। महिलाओं के साथ मारपीट की गई, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई। हमारी मांग है कि इस विधानसभा में दोबारा मतदान होना चाहिए।