रामनगर : उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। बोर्ड ने परीक्षाओं से संबंधित सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के सचिव ने सभी परीक्षार्थियों को भयमुक्त होकर परीक्षाएं देने की सलाह दी है। उत्तराखंड में शुक्रवार से शुरू हो रही बोर्ड परिक्षाएं 27 मार्च तक चलेगी, जिसके तहत शुक्रवार को 12वीं क्लास का हिंदी को पेपर है, जबकि 10 वीं की परीक्षाएं शनिवार से शुरू होंगी।
वहीं इस बार उत्तराखंड बोर्ड का पूरा फोकस नकल विहीन परीक्षा करवाने पर है। इसके लिए बोर्ड ने राज्य स्तर पर दो, बोर्ड स्तर पर तीन सचल दस्ते बनाए हैं। इसके अलावा जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और आंतरिक परीक्षा कक्ष पर भी सचल दस्ते लगाए गए हैं। दोनों मंडलों में हो रही परीक्षाओं में ये सचल दस्ते पूरी निगरानी रखेंगे।
वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी किस्म का इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, पेजर, टैबलेट आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मामले में बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने कहा कि सभी परीक्षार्थी भयमुक्त होकर अच्छे से परीक्षा दें। इस बार बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी। इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 274817 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।