BMC ने सलमान के भाई अरबाज और सोहेल खान को FIR के बाद होटल में किया क्वारंटाइन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BMC ने सलमान के भाई अरबाज और सोहेल खान को FIR के बाद होटल में किया क्वारंटाइन

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के भाई अरबाज खान, सोहेल खान और सोहेल के बेटे निर्वाण खान को

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के भाई अरबाज खान, सोहेल खान और सोहेल के बेटे निर्वाण खान को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में क्वारंटाइन कर दिया है। अभिनेता सलमान खान के भाई अरबाज खान, सोहेल खान और सोहेल के बेटे निर्वाण खान के खिलाफ मुंबई पुलिस ने सोमवार को यानी कल कोविड-19 संस्थागत पृथकवास नियमों के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज किया। 
जानकारी के मुताबिक, बीएमसी के मेडिकल अधिकारी की शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर खार पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता के मुताबिक, तीनों खान को पिछले साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यूएई से मुंबई लौटने के बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार उपनगरीय बांद्रा में एक होटल में ठहरने के लिये कहा गया था, लेकिन वे इसके बजाय अपने घर चले गए। खार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और 269 तथा महामारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।  
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,375 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 1,03,56,845 हो गई। इसी दौरान देश में वायरस की वजह से 201 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,49,850 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। भारत में पिछले चार दिनों से कोरोना वायरस के मामले 20 हजार से कम दर्ज हो रहे हैं। अभी तक इस बीमारी से 99,75,958 मरीज उबर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।