मुंबई में नहीं थम रहा कोरोना का तांडव, BMC मेयर बोलीं- लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई में नहीं थम रहा कोरोना का तांडव, BMC मेयर बोलीं- लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प

मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की मेयर किशोरी पेडनेडकर का मानना है कि मौजूदा हालात को ध्यान में रखते

देश में कोरोना संक्रमण इतनी तेजी से अपना पैर पसार रहा है कि उसे काबू कर पाना दिन-प्रतिदन अधिक मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे कठिन हालात में कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन और मिनी लॉकडाउन का सहारा ले रही है, लेकिन फिर भी कोरोना की चाल धीमी नहीं हो रही है।
देश में महाराष्ट्र में संक्रमण से काफी बुरा हाल है और राजधानी मुंबई तो रोजाना संक्रमण के नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। ऐसे में पूर्ण तालाबंदी मतलब फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का समय नजदीक आ रहा है। मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की मेयर किशोरी पेडनेडकर का भी मानना है कि मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए मुंबई में लॉकडाउन लगाना ही एकमात्र विकल्प बचा है।
बीएमसी की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुंबई में करीब 95% लोग कोरोना प्रतिबंधों का पालन कर रहे हैं। सिर्फ 5% लोग ही हैं, जो प्रतिबंधों का पालन नहीं कर रहे हैं, वे दूसरों को परेशान कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कोरोना वायरस की मौजूद स्थिति को देखते हुए मुंबई में पूर्ण लॉकडाउन लगा दी जानी चाहिए। 
बता दें कि पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में में कोरोना के रिकॉर्ड 63,729 केस सामने आए हैं तो करीब 398 मरीजों की मौत हो गई है। ये आंकड़े महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक हैं। शुक्रवार को 63,729 केस सामने आने के बाद राज्य में अब तक कुल 37,03,584 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 
वहीं, 398 लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 59,551 हो गई है। इस दौरान 45,335 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 30,04,391 लोग वायरस से जंग जीत चुके हैं तो अभी 6,38,034 मरीजों का इलाज चल रहा है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।