फुटओवर ब्रिज ढहने के मामले में बीएमसी, रेलवे में आरोप-प्रत्यारोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फुटओवर ब्रिज ढहने के मामले में बीएमसी, रेलवे में आरोप-प्रत्यारोप

संपर्क किये जाने पर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने निकाय संस्था के पत्र पर आपत्ति की और कहा

मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के पास एक फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के ढहने की घटना के एक महीने बाद मुंबई महानगरपालिका और मध्य रेलवे के बीच इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। घटना में सात लोगों की मौत हो गयी थी। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने हाल में मध्य रेलवे को पत्र लिखकर यह जानना चाहा कि क्या रेलवे के अधिकारियों ने सीएसएमटी में 18 प्लेटफॉर्मों को फुट ओवर ब्रिज से जोड़ने के बारे में उसे सूचित किया है।

 40 साल पुराना ‘हिमालय फुट ओवर ब्रिज’ सीएसएमटी के उपनगरीय ट्रेन प्लेटफॉर्म एक से सात और लंबी दूरी के ट्रेन प्लेटफॉर्म आठ से 18 से जुड़ा था। निकाय संस्था ने कहा कि वह सिर्फ जानना चाहती है कि क्या बाहरी ट्रेन प्लेटफॉर्म को जोड़ने से पुल पर भार बढ़ गया। हालांकि, मध्य रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यह कहना अपरिपक्वता होगी कि पुल मानव भार की वजह से ढहा।

 बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘हमारे पत्र को आरोप-प्रत्यारोप के तौर पर नहीं देखें। हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि क्या एफओबी (ढह चुके) के साथ बाहरी ट्रेनों के प्लेटफॉर्मों को जोड़ने से उस पर भार बढ़ा।’’ संपर्क किये जाने पर मध्य रेलवे के अधिकारियों ने निकाय संस्था के पत्र पर आपत्ति की और कहा कि बीएमसी को जल्द इस पर जवाब दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।