परिषद चुनाव के लिए भाजपा के राधामोहन शर्मा और जदयू के संजय झा ने नामांकन दाखिल किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

परिषद चुनाव के लिए भाजपा के राधामोहन शर्मा और जदयू के संजय झा ने नामांकन दाखिल किया

नामांकन पत्र दाखिल किया। उपचुनाव के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन श्री शर्मा और श्री झा ने

बिहार विधान परिषद की दो रिक्त सीटों के उप चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से राधामोहन शर्मा और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से संजय झा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उपचुनाव के नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन श्री शर्मा और श्री झा ने नामजदगी का पर्चा भरा। 
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, कृषि मंत्री प्रेम कुमार तथा पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव समेत भाजपा और जदयू के कई विधायक उपस्थित थे। 
गौरतलब है कि भाजपा के विधान पार्षद सूरजनंदन प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन के निधन के कारण रिक्त हुई सीट पर उप चुनाव कराया जा रहा है। संख्या बल के आधार पर एक एक सीट भाजपा और एक सीट जदयू के खाते में जानी है।
 नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा समाप्त होने तक दो ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया है जिसके कारण भाजपा और जदयू उम्मीदवारों का चुना जाना लगभग तय है। नामांकन पत्रों की जांच कल होगी और उसके बाद उनके निर्विरोध चुने जाने की घोषणा हो जायेगी। भाजपा के राधामोहन शर्मा का कार्यकाल छह मई, 2020 तक और जदयू के संजय झा का कार्यकाल छह मई, 2024 तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।