हिमाचल पर BJP की पैनी नजर! नड्डा बोले- डबल इंजन सरकार में हिमाचल को हुआ फायदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमाचल पर BJP की पैनी नजर! नड्डा बोले- डबल इंजन सरकार में हिमाचल को हुआ फायदा

कभी सोचा गया था कि हिमाचल को एम्स मिलेगा? 24 करोड़ वाले UP को भी AIIMS मिला और

हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले है जिसको लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। सत्ताधारी सरकार से लेकर विपक्ष अपना सत्ता को  हिमाचल में स्थापित करने के लिए राजनीतिक दावंपेच खेल रही है। भाजपा पार्टी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने औपचारिक रूप से जनता को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि बीजेपी के राज में ही राज्य के विकास की लहर 5जी की स्पीड से चल रही है। तबी तो यह सोचा कि राज्य को अगामी समय में एम्स मिलेगा 
हिमाचल को लेकर बोले नड्डा 
Chhattisgarh Assembly Elections 2023 JP Nadda Will Do A Road Show In Raipur  ANN | Chhattisgarh News: जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए बीजेपी की बड़ी  तैयारी, रोड शो में होगी
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हिमाचल को सदैव डबल इंजन की सरकार में ही फायदा मिलेगा क्योंकि जयराम ठाकुर ने अपने हितों को ना देखते हुए राज्य की जनता के लिए हर संभवत कार्य किए है। चौबीस करोड़ वाले यूपी को भी डबल इंजन की सरकार में AIIMS मिला और इतना ही नहीं हिमाचल वालों को भी जल्द एम्स मिलेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।