हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले है जिसको लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। सत्ताधारी सरकार से लेकर विपक्ष अपना सत्ता को हिमाचल में स्थापित करने के लिए राजनीतिक दावंपेच खेल रही है। भाजपा पार्टी के अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने औपचारिक रूप से जनता को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि बीजेपी के राज में ही राज्य के विकास की लहर 5जी की स्पीड से चल रही है। तबी तो यह सोचा कि राज्य को अगामी समय में एम्स मिलेगा
हिमाचल को लेकर बोले नड्डा
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हिमाचल को सदैव डबल इंजन की सरकार में ही फायदा मिलेगा क्योंकि जयराम ठाकुर ने अपने हितों को ना देखते हुए राज्य की जनता के लिए हर संभवत कार्य किए है। चौबीस करोड़ वाले यूपी को भी डबल इंजन की सरकार में AIIMS मिला और इतना ही नहीं हिमाचल वालों को भी जल्द एम्स मिलेगी।