बंगाल में बीजेपी का आरोप , कश्मीर को पाकिस्तान और अरुणाचल को बताया चीन का हिस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंगाल में बीजेपी का आरोप , कश्मीर को पाकिस्तान और अरुणाचल को बताया चीन का हिस्सा

NULL

भारतीय जनता पार्टी ने परीक्षा में भारत का गलत नक्शा दिखाने को लेकर टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल में हुई माध्यमिक टेस्ट परीक्षा 2017 में भारत का गलत नक्शा बांटा गया। भाजपा इस मुद्दे पर कार्रवाई के लिए एचआरडी मिनिस्ट्री को लेटर लिखेगी। बीजेपी ने कहा कि राज्य में जो हो रहा है वह देश के हित में नहीं है। हम इस पर कानूनी कदम उठाएंगे और प्रदर्शन करेंगे।

भाजपा ने आरोप लगाया है कि टीएमसी टीचर्स एसोसियेशन की ओर से जारी किए गए पेपर में कश्मीर को पाकिस्तान का जबकि अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा दिखाया गया है।

बता दें कि यह परीक्षा पेपर राज्य के एक माध्यमिक विद्यालय के 10वीं क्लास का है। भाजपा का आरोप है कि वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की तरफ से यह पेपर तैयार किया गया है। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “क्या टीएमसी देश को बांटना चाहती है। यह सीमा पर कश्मीर और अरुणाचल की सुरक्षा के लिए तैनात सेनाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि टीएमसी को तुरंत इस त्रुटि के लिए माफी मांगनी चाहिए साथ ही शिक्षा मंत्री को पद से हटा देना चाहिए।

वही ,भाजपा के ही बंगाल के जनरल सेकेट्ररी राजू बनर्जी ने भी कहा कि “वह मानव संसाधन मंत्रालय को इस मुद्दे के बारे में लिखेंगे और कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।” आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं जब किसी नक्शे को लेकर राज्य में बवाल हुआ है इससे पहले भी कई बार ऐसे ही मुद्दों पर राज्य सरकार निशाने पर आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।