बाबुल सुप्रियो के साथ हुई बदसलूकी पर भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बाबुल सुप्रियो के साथ हुई बदसलूकी पर भाजपा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो को गुरुवार शाम जादवपुर विश्वविद्यालय में घेर लिया गया और

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ हुई बदसलूकी को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार और पुलिस पर निशाना साधा है। 
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, “ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में चौंकाने वाला मामला। क्या ममता बनर्जी स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी? उनकी निष्क्रियता उनके प्रशासन की जटिलता को उजागर करेगी।” 
1568965272 amit malviya tweet
मालवीय ने कहा, “जादवपुर विश्वविद्यालय में मानसिक रूप से असंतुलित ये एसएफआई सदस्य ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के एजेंडे वाले शहरी माओवादियों के लिए एक उपकरण से अधिक कुछ भी नहीं हैं।” उन्होंने कहा, “किसी के साथ बदसलूकी करने का कोई बहाना नहीं हो सकता। एक केंद्रीय मंत्रीय के साथ ऐसा किया गया क्योंकि उनका दृष्टिकोण अलग था। बंगाल पुलिस ने ये सब होने दिया है।” 
1568965297 amit malviya tweet1
बता दें कि पश्चिम बंगाल में आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो को गुरुवार शाम जादवपुर विश्वविद्यालय में घेर लिया गया और इस दौरान उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए। इसके बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हस्तक्षेप करते हुए विश्वविद्यालय पहुंचे और केंद्रीय मंत्री को अपने साथ ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।