मनीष सिसोदिया पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा - 'बड़बोलापन और अहंकार ही AAP पर पड़ेगा भारी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनीष सिसोदिया पर बीजेपी ने साधा निशाना, कहा – ‘बड़बोलापन और अहंकार ही AAP पर पड़ेगा भारी’

गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमला करने का एक मौका नहीं

गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमला करने का एक मौका नहीं छोड़ती है। इस क्रम में बीते दिन गुजरात दौरे पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आए थे, जहां उन्होंने दिल्ली मॉडल की सरकारी स्कूलों की तारीफ करते हुए बीजेपी पर कई आरोप लगाए थे। जिसपर अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया है। कहा जा रहा कि जब सिसोदिया जनता को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने कहा, ‘मैंने सोच लिया है कि हमारी सरकार बनते ही हम सरकारी स्कूलों पर सबसे पहले काम करेंगे। यहां की जनता भी बीजेपी से तंग आ चुकी है। उन्हें भी अब अपने बच्चों का भविष्य सुधारना है। ‘
बीजेपी नेता का सिसोदिया पर पलटवार 
वही, सिसोदिया ने दावा किया कि गुजरात के 48,000 सरकारी स्कूलों में से 32,000 स्कूल खराब स्थिति में हैं। अब उनके इस दावे पर बीजेपी मंत्री ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया है। धर्मेंद्र प्रधान ने अपने ट्वीट में लिखा – शौचालयों को भी स्कूलों में गिनती करने वाले विश्व के सबसे बढ़िया शिक्षा मंत्री जी के शिक्षा मॉडल को देश और गुजरात की जनता बखूबी समझती है। मॉडल के नाम पर देश ने केवल आप के प्रचार और भ्रष्टाचार मॉडल को ही देखा है। ” 
इसी के साथ उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा – “लेकिन फिर भी आप के कुछ कट्टर ईमानदार लोगों को ऐसा लगता है कि जिसके मॉडल का लोहा आज पूरी दुनिया मानती है वह ऐसे बयानबहादुरों को देख कर काम करते हैं। आप का यह बड़बोलापन और अहंकार ही आप पर भारी पड़ेगा। गुजरात की जनता आईना दिखाएगी। “
सिसोदिया ने जनता से किया वादा 
हम आपको बता दें, सिसोदिया ने दावा किया कि अगर उनकी सरकार गुजरात में बनती है तो वो हर चार किलोमीटर पर एक सरकारी स्कूल बनाएंगे। जो प्राइवेट स्कूलों से लाख गुना बेहतर होगी। वो गुजरात के 8 बड़े शहरों में स्कूल बनाना चाहते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।