भाजपा ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'हनी ट्रैप' मामले में पुलिस पर राजनीतिक दबाव - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा ने कमलनाथ सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘हनी ट्रैप’ मामले में पुलिस पर राजनीतिक दबाव

मध्यप्रदेश के रसूखदार लोगों को मोहपाश में फांसने वाले गिरोह के खुलासे के बाद राज्य के प्रमुख विपक्षी

मध्यप्रदेश के रसूखदार लोगों को मोहपाश में फांसने वाले गिरोह के खुलासे के बाद राज्य के प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने सूबे की कमलनाथ सरकार पर शनिवार को निशाना साधा और आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस को इस मामले की निष्पक्ष जांच में परेशानी हो रही है। 
राज्य के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमें लग रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस को ‘हनी ट्रैप’ (मोहपाश) मामले की निष्पक्ष जांच में कठिनाई हो रही है। लिहाजा या तो कमलनाथ सरकार इस मामले की तहकीकात सीबीआई को सौंपे या विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करे। सागर जिले के खुरई क्षेत्र से भाजपा विधायक ने कहा, इस मामले की जांच के दौरान पुलिस के सामने कई राजनेताओं और नौकरशाहों के नाम भी सामने आये हैं। खबरों के मुताबिक ‘हनी ट्रैप’ गिरोह के कहने पर तीन जिलाधिकारियों की पोस्टिंग भी की गयी थी। 

रामदास अठावले ने किया दावा, कहा- गठबंधन महाराष्ट्र में 240-250 सीटें जीतेगा

सिंह ने कहा, इस गंभीर मामले की पूरी सचाई सबके सामने आनी चाहिये, क्योंकि संबंधित गिरोह के जरिये पूरे सरकारी तंत्र को भ्रष्ट करने का बड़ा प्रयास किया गया है। गिरोह के जाल में फंसे सभी राजनेताओं के नाम भी उजागर किये जाने चाहिये, चाहे वे भाजपा से ताल्लुक रखते हों या कांग्रेस से। कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के लिये ‘हनी ट्रैप’ गिरोह के भाजपा के इशारे पर काम करने को लेकर कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर सिंह ने पलटवार किया। 
उन्होंने कहा, क्या इन आरोपों का यह मतलब हुआ कि कांग्रेस के विधायकों का चरित्र ऐसा है कि वे हनी ट्रैप में फंसकर सत्तापलट के किसी षड़यंत्र के शिकार हो सकते हैं? कांग्रेस के नेता अपनी ही पार्टी के लोगों के चरित्र पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि सूबे में हनी ट्रैप गिरोह के बरसों से सक्रिय होने के बावजूद पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल में इसका खुलासा क्यों नहीं हो सका, पूर्व गृह मंत्री ने कहा, पुलिस के संज्ञान में जब यह मामला आया, तब उचित कार्रवाई की गयी। इस गंभीर मामले का राजनीतिकरण कतई नहीं किया जाना चाहिये। 
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, सत्तारूढ़ कांग्रेस के आपसी झगड़ों और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर इस पार्टी की अंदरूनी खींचतान के आधार पर मैं कह सकता हूं कि मौजूदा राज्य सरकार का भविष्य बहुत लम्बा नहीं है। हालांकि, भाजपा इस सरकार को गिराने के प्रयास नहीं करेगी। गौरतलब है कि पुलिस ने इन्दौर नगर निगम के अधीक्षण इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर जांच के बाद बृहस्पतिवार को ‘हनी ट्रैप’ गिरोह का औपचारिक खुलासा किया था। गिरोह की पांच महिलाओं समेत छह लोगों को इन्दौर और भोपाल से गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।