पश्चिम बंगाल : युवा नेता की हत्या के खिलाफ BJP की हड़ताल, सुनसान रहे बाजार और सड़कें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पश्चिम बंगाल : युवा नेता की हत्या के खिलाफ BJP की हड़ताल, सुनसान रहे बाजार और सड़कें

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता 37 वर्षीय मिथुन घोष की गत रविवार रात करीब 9:30 बजे गोली

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं। रविवार को उत्तर दिनाजपुर में बीजेपी के युवा नेता की हत्या के खिलाफ पार्टी ने आज हड़ताल का आह्वान किया। हड़ताल के चलते दिनाजपुर में जनजीवन प्रभावित हुआ। सड़कें पूरी तरह से सुनसान रहीं, वहीं ज्यादातर दुकानों को बंद रखा गया।
बीजेपी ने उत्तर दिनाजपुर में मंगलवार को सुबह 6:00 बजे से आठ घंटे के लिए बंद का आह्वान किया। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता 37 वर्षीय मिथुन घोष की गत रविवार रात करीब 9.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
1634636938 dinaj
भाजपा नेताओं का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोगों ने घोष पर गोली चलाई। एक स्थानीय व्यापारी का कहना है कि जिले में ज्यादातर दुकानें बंद हैं और सड़कों पर राहगीर कम संख्या में दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई बारिश के कारण पहले से ही प्रभावित हुआ और जनजीवन प्रभावित हुआ। अब बंद के कारण दुकानें बंद रहीं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।