बीजेपी गुजरात में अपना सियासी रथ का उपयोग सत्ता को बनाए रखने के लिए लगातार दौड़ा रही हैं , गुजरात बीजेपी की प्रयोगशाला कही जाती हैं ,लेकिन गुजरात में बीजेपी को कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी से भी चुनौती मिल रही हैं। आम आदमी पार्टी गुजरात के आदिवासियों में पैठ बनाने के लिए चुनावी माहौल में पार्टी का प्रचार कर रही हैं। आम आदमी पार्टी बिना किसी सियासी नफा नुकसान के पार्टी को गुजरात में सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रही हैं। इसलिए बीजेपी ने कांग्रेस व आम आदमी पार्टी दोनों की काट करते हुए गौरव यात्रा निकालनी शुरू कर दी हैं। गौरव यात्रा के जरिए पार्टी गुजरात में कांग्रेस के दमदार वोटर्स आदिवासियों में भारी सेंध करने में लगी हुई हैं। आदिवासी नेता भी अधिकांश बीजेपी की खींच गए हैं। दरअसल आम आदमी पार्टी गुजरात में कांग्रेस का स्थान लेने की कशमकस में लगी हुई हैं। गौरव यात्रा से बीजेपी ने 144 विधानसभा सीटों को साधने का लक्ष्य तय किया हैं। ताकि पार्टी को पूर्व से भी दमदार तरीके से बहुमत में लाकर सरकार बनाई जा सकें।
बहुचराजी मंदिर से गौरव यात्रा को जेपी नड्डा ने दिखाई हरी झंडी
जेपी नड्डा सहित कई केंद्रिय मंत्रियों गुजरात की सत्ता में पार्टी का वर्चस्व बनाए रखने के लिए प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। जेपी नड्डा दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं , जंहा वह पार्टी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं , पीएम मोदी गुजरात को इस माह कई बड़ी सौगातों से नवाज चुके हैं। जिसमें कई परियोजना अहम हैं। गौरव यात्रा आदिवासियों के उस क्षेत्र से निकलेंगी , जंहा पूर्व में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। गौरव यात्रा को हरी झंड़ी दिखाते हुए जेपी नड्डा ने कहा की यह यात्रा भारत का गौरव स्थापित करेंगी। गुजरात का विकास रोकने के लिए विपक्षी दलों पर आरोप लगाया। जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए कहा कि विपक्षी दल ‘अटक, लटक और भटक गया’ हैं।
पीएम मोदी भी साध चुके हैं गौरव यात्रा को गाण
पीएम मोदी अपने गृहराज्य की रैलियों में दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस अदृश्य लगती हैं लेकिन वह पर्दा के पीछे बीजेपी पर हमला करने के लिए आप के साथ काम कर रही हैं। अक्सर पीएम मोदी व अमित शाह गुजरात में अपने अपमान की बात बताते हुए कई बार भावनाओं को गुजरात के लिए इकठ्ठा किया हैं। जिसका परोक्ष रूप से गुजरात में बीजेपी को फायदा होता हैं ।