भाजपा का ममता बनर्जी पर तीखा हमला, ममता चुनाव न लड़ने पाएं इसलिए चुनाव आयोग से शिकायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा का ममता बनर्जी पर तीखा हमला, ममता चुनाव न लड़ने पाएं इसलिए चुनाव आयोग से शिकायत

दिसंबर महीने में टीएमसी छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता पर तीखा हमला

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो शोरो पर है हर पार्टी एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है। वोट बटरोने के लिए की जा रही इस राजनीति में भाजपा और टीएमसी के बीच अधिक गतिरोध देखने को मिल रहा है। 
CM ममता बनर्जी को नंदीग्राम में लगी चोट को भाजपा ने एक चुनावी स्टंट बताया वहीँ टीएमसी भी भाजपा पर निशाना साधने में पीछे नहीं हट रही है।  फिलहाल एक और मुद्दा गरमाया हुआ है जानकारी के लिए आपको बता दें कि भाजपा ने नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने जा रही ममता बनर्जी की शिकायत करते हुए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की है।  
इस मामले पर भाजपा द्वारा दिए गए तर्क के मुताबिक ममता ने अपने नामांकन में 6 मुकदमों की जानकारी नहीं दी है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बाबत रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की, मामला अब चुनाव आयोग तक पहुंच गया है। 
वहीँ दिसंबर महीने में टीएमसी छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले शुभेंदु अधिकारी ने भी ममता पर तीखा हमला बोला और कहा कि  ‘ममता बनर्जी ने अपने नामांकन में सच छुपाया है। क्योंकि ममता के खिलाफ दर्ज छह मामलों की इस नामांकन में जानकारी नहीं दी गई है। शुभेंदु का दावा है कि 2018 में असम में पांच मामले दर्ज किए गए थे, उनका उल्लेख नहीं किया गया है। जबकि एक मामले में CBI जांच अभी जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।