केरल में बोले BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा- इस्लामिक आतंकवाद को संरक्षण दे रही है विजयन सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल में बोले BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा- इस्लामिक आतंकवाद को संरक्षण दे रही है विजयन सरकार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की सरकार पर आरोप लगाया है

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की सरकार पर आरोप लगाया है कि यह राज्य में इस्लामी आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं। राज्य के कोझीकोड में शुक्रवार एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, विजयन सरकार तटस्थ होने का नाटक करती है, जबकि असल में वो उसकी आड़ में इस्लामी आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा, राज्य में आम धारणा है कि, विजयन सरकार कुछ वर्गों का समर्थन कर रही है और उसकी नीति बांटो और राज करो की है।
इस्लामिक आतंकवाद को संरक्षण दे रही है माकपा सरकार : नड्डा
नड्डा ने कहा, केरल में इस्लामिक आतंकवाद को माकपा सरकार का संरक्षण मिल रहा है जिससे कि, राज्य इस्लामिक आतंकवाद का उत्पादन केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा, राज्य में तेजी से हो रहे जनसंख्या में परिवर्तन से बड़े पैमाने पर लोग असहज हैं और इस मुद्दे को हमारे धार्मिक नेताओं, विशेष रूप से ईसाई समुदाय के लोगों ने बार-बार उठाया है। पार्टी अध्यक्ष ने कहा, हमें यह समझना होगा कि, राज्य में धार्मिक समुदाय जिसमे विशेष रूप से ईसाई समुदाय के लोग समाज में हो रहे जनसंख्या में तेजी से हो रहे परिवर्तन को क्यों उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, ये सभी नारकोटिक्स जिहाद को लेकर चिंतित है। 

1651903029 j p nadda

केंद्र सरकार ने राष्ट्र विरोधी ताकतों की गतिविधियों पर रखी हुई है नजर
बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाए हुए कहा कि, राज्य में हिंसा, राजनीतिक हत्याओं और अपराधों में काफी तेजी आई है। उन्होंने कहा, विजयन सरकार राज्य में हत्याओं और हिंसा को प्रायोजित कर रही है। नड्डा ने कहा, हम राज्य में लोकतांत्रिक तरीके से और सहकारी संघवाद की भावना से लड़ेंगे और दोषियों को सजा देंगे। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने राष्ट्र विरोधी ताकतों की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाई हुई है और हम इन राष्ट्र विरोधी ताकतों से लड़ेंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।