असम स्वायत्त परिषद चुनाव में भाजपा एकतरफा जीत की ओर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

असम स्वायत्त परिषद चुनाव में भाजपा एकतरफा जीत की ओर

असम की कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के लिए चुनाव में भाजपा सभी 26 सीट पर बढ़त बनाने के

असम की कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के लिए चुनाव में भाजपा सभी 26 सीट पर बढ़त बनाने के साथ एकतरफा जीत की ओर बढ़ रही है। अधिकारियों ने रविवार शाम यह जानकारी दी। राज्य में मुख्य विपक्षी कांग्रेस के लिए लग रहा है कि इस चुनाव में उसका खाता भी नहीं खुलेगा।
सभी सीटों पर भाजपा बढ़त की ओर 
असम राज्य निर्वाचन आयोग (एएसईसी) द्वारा जारी गिनती के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा कार्बी आंगलोंग और पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले में फैली सभी सीट पर बढ़त बनाए हुए है। आयोग के मुताबिक, कांग्रेस सात सीट पर दूसरे स्थान पर चल रही है जबकि 17 सीट पर निर्दलीय दूसरे स्थान पर हैं। वहीं एएसडीसी और आम आदमी पार्टी (आप) एक-एक सीट पर दूसरे स्थान पर है। एएसईसी के सूत्रों ने बताया कि भाजपा पहले ही 15 सीट पर जीत चुकी है और बाकी सीट पर बढ़त बनाए हुए है। हालांकि, आधिकारिक रूप से नतीजों की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बुधवार को कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के लिए मतदान हुआ था और 78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पिछले साल सितंबर में कार्बी आंगलोंग जिले में सक्रिय पांच उग्रवादी संगठनों से हुए शांति समझौते के बाद कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के लिए पहली बार चुनाव कराए गए हैं। इन पर्वतीय जिलों में उग्रवादियों के साथ यह तीसरा समझौता है। इससे पूर्व वर्ष 1995 और 2011 में समझौते हुए थे।
सरकार ने कार्बी क्षेत्र के विकास के लिए विशेष पैकेज की थी घोषणा 
पिछले साल हुए ‘कार्बी आंगलोंग समझौते’ के तहत करीब एक हजार उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया और सरकार ने कार्बी इलाके के लिए एक हजार करोड़ रुपये के ‘‘विशेष विकास पैकेज’’की घोषणा की थी। कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के चुनाव के साथ ही बुधवार को बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के लिए बक्सा जिले की कोलाबाड़ी सीट पर उपचुनाव कराया गया था और मतगणना रविवार को हुई। इस सीट पर यूपीपीएल पार्टी के मंटू बारो को जीत मिली है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।