नड्डा ने ओडिशा में छह BJP कार्यालयों का किया उद्घाटन, कहा- जनता ने मोदी के काम पर लगाई मुहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नड्डा ने ओडिशा में छह BJP कार्यालयों का किया उद्घाटन, कहा- जनता ने मोदी के काम पर लगाई मुहर

नड्डा ने कहा कि बिहार में लोग जातिवाद, समाज को बांटने के विषय पर बोलते थे। लेकिन नरेन्द्र

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा में 6 पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा,”आज मुझे खुशी होती है आपको बताते हुए कि लगभग हमारे 400 कार्यालय बनकर तैयार हैं, लगभग 200 कार्यालयों पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है।”
1605596566 1
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही बिहार चुनाव और देश में सम्पन्न हुए उपचुनाव के नतीजे आएं। इन चुनावों में जनता ने भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि “बिहार चुनाव में भाजपा ने 74 सीटों पर जीत दर्ज की, हमारा स्ट्राइक रेट 67% रहा है। यह बात भी स्पष्ट हो गई की मोदी जी के काम पर बिहार ने मोहर लगाई है, बिहार की जनता ने तय कर लिया कि बिहार में गुंडाराज नहीं चलेगा सिर्फ विकासवाद चलेगा।”
नड्डा ने कहा कि बिहार में लोग जातिवाद, समाज को बांटने के विषय पर बोलते थे। लेकिन नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की संस्कृति भारत को दी है। बिहार की जनता ने इसी पर मुहर लगाई है। विशेषकर युवाओं, महिलाओं ने पीएम मोदी को समर्थन दिया है।
कोरोना महामारी के खिलाफ भारत सरकार की लड़ाई की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जीत यह भी साबित करती है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तम तरीके से कोविड-19 महामारी से लड़ने के प्रबंध किए और सही समय पर उचित निर्णय लिए। उन्होंने साथ ही यह जिक्र भी किया कि अमेरिका में चुनाव में यह एक बड़ा मुद्दा था और वहां के लोगों ने सरकार के कोविड-19 प्रबंधन को लेकर अपना समर्थन और विरोध भी जताया।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे यहां उत्तम प्रबंधन रहा और मोदी जी ने 130 करोड़ आबादी वाले देश को बचाया भी और कोरोना से लड़ाई के लिए भारत को तैयार भी किया। हमारे प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के दौरान 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज से आपदा को अवसर में बदलने का प्रयास किया है।’’ पिछले लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभा के चुनाव में भाजपा के बढ़े मत प्रतिशत का उल्लेख करते हुए नड्डा ने विश्वास जताया कि वो दिन दूर नहीं जब ओडिशा में भी कमल खिलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में हमारी वोट हिस्सेदारी 21 प्रतिशत थी जो 2019 में बढ़कर 38 प्रतिशत हुई। विधानसभा चुनाव में भी हमार मत प्रतिशत 18 से 32 प्रतिशत तक पहुंचा। हम मंजिल के बहुत नजदीक पहुंच गए हैं। आने वाले समय में शुद्ध भाजपा की सरकार बनने की स्थिति मैं देख रहा हूं। हम सब मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे और वहां भी भाजपा का परचम लहराएंगे तथा अपनी विचारधारा को प्रशस्त करेंगे।’’ नड्डा ने इस बात पर खुशी जताई कि देश भर में भाजपा के 400 कार्यालय बनकर तैयार हैं और लगभग 200 कार्यालयों पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है। 

शिवानंद तिवारी बोले- CM नीतीश के सहयोगी के रूप में अधिक उभरे सुशील मोदी, इसलिए BJP ने काटा पत्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।