असम में बीजेपी के इकलौते मुस्लिम विधायक अमीनुल हक लश्कर को पार्टी नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि अमीनुल को पत्र भेजकर धमकी दी गई है।
कथित रूप से यह धमकी ‘सेव सिक्यॉर ऐंड डिवेलपमेंट प्रटेक्शन फोर्स ऑफ मुस्लिम, बराक वैली जोन’ नामक मुस्लिम संगठन ने दी है। अमीनुल को भेजे गए धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि वह बीजेपी को 15 दिनों के अंदर छोड़ दें।
पुलिस ने कहना है हमने रविवार को मिली शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। सिलचर पुलिस थाना प्रभारी इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बताया कि खत के साथ प्वाइंट 32 पिस्टल के दो जिंदा कारतूस मिलने की भी शिकायत की गई है।
विधायक ने अपनी शिकायत में लिखा है, ‘मुझे डाक से यह चिट्ठी मिली। इसमें लिखा है कि भाजपा और आरएसएस सांप्रदायिक संगठन हैं ओर वे मुस्लिमों के खिलाफ काम करते हैं। लिहाजा मुस्लिम होने के नाते आपको उस पार्टी में नहीं होना चाहिए। मुझे 15 दिन के अंदर पार्टी छोड़ने के लिए कहा गया है।’
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।