बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा पर BJP नेताओं की हुई बैठक, TMC को लेकर दिलीप घोष का बड़ा दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा पर BJP नेताओं की हुई बैठक, TMC को लेकर दिलीप घोष का बड़ा दावा

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने यहां मंगलवार को राज्य के चुनाव बाद के

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने यहां मंगलवार को राज्य के चुनाव बाद के परिदृश्य पर पार्टी पदाधिकारियों एवं नेताओं के साथ एक बैठक की और दावा किया कि सभी जिलों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से संबंध रखने वाले गुंडे उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं और उन्हें अपने घरों से भागने को मजबूर कर रहे हैं।
भाजपा के सूत्रों ने बताया कि इस चर्चा के दौरान कई वरिष्ठ नेताओं ने वर्तमान स्थिति से निपटने के तौर तरीकों पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं ने सभी के सामने अपना दुख-दर्द सामने रखा। बैठक से पूर्व घोष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सरकार के गठन के बाद भी राज्य में हिंसा जारी है और सत्तारूढ़ दल इन घटनाओं को स्वीकार करने को अनिच्छुक है। ’’ ‘राज्य सरकार की शांति कायम करने की इच्छा नहीं होने’ का दावा करते हुए घोष ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न आयोगों एवं अदालतों का दरवाजा खटखटाया है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता सुभेंदु अधिकारी इस बैठक में मौजूद नहीं थे क्योंकि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने दिल्ली गये हैं। पार्टी उपाध्यक्ष मुकुल राय भी इन अटकलों के बीच बैठक से गायब रहे कि तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी द्वारा दो जून को उनकी बीमार पत्नी को देखने के लिए अस्पताल पहुंचने के बाद राजनीतिक समीकरण में बदलाव आ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राय की पत्नी का हालचाल जानने के लिए तीन जून को उन्हें फोन किया था। घोष भी उनकी पत्नी से मिलने अस्पताल गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।