भाजपा नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार यानी

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने गुरुवार यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बार फिर कहा कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री तो शिवसेना से ही होगा। संजय राउत ने कहा कि हम बयानबाजी में विश्वास नहीं करते हैं। जिसके पास बहुमत है वह सरकार बनाएगा. मुख्यमंत्री तो शिवसेना का होगा। 

शिवसेना बोली- कुछ लोग बोल रहे है ‘थैली’ की भाषा

मेरी कभी कोई आकांक्षा नहीं थी। उन्होंने कहा कि मातोश्री में आज शिवसेना विधायकों की बैठक होगी। इस बैठक में उद्धव ठाकरे आगे की रणनीति बताएंगे। 
संजय राउत ने उस रिपोर्ट पर भी कहा जिसमें कहा गया था कि शिवसेना अपने विधायकों को रिजॉर्ट में शिफ्ट करने जा रही है। इसपर संजय राउत ने कहा कि हमें ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे विधायक पार्टी के लिए प्रतिबद्ध हैं। जो ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं, उन्हें अपने विधायकों की चिंता करने की जरूरत है। 
LIVE UPDATE :-

-शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर से कहा कि सरकार गठन पर शिवसेना के रुख में कोई बदलाव नहीं है। सभी विधायक उद्धव का समर्थन करते हैं। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता के लिए जिम्मेदार लोग राज्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Image
-राज्यपाल से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि जनता ने बीजेपी-शिवसेना को बहुमत दिया है। हमने राज्यपाल को सरकार बनने की देरी में बताया. अब फैसला केंद्रीय नेतृत्व को लेना होगा।

1573115981 car12005
-राज्यपाल से मिलने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा।
-मुंबई के मातोश्री में उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना विधायकों की बैठक खत्म हो गई है। विधायकों ने कहा कि आगे की रणनीति उद्धव ठाकरे बनाएंगे। मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा।
1573114141 nitin gadkari12008
-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र सरकार गठन पर कहा ‘देवेंद्र फड़णवीस नई सरकार का नेतृत्व करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन पर गतिरोध को दूर करने के लिए जल्द फैसला किया जाएगा। भाजपा  को मिलेगा शिवसेना का समर्थन।
1573114638 shivsena meet
-उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर शिवसेना नेताओं और विधायकों की बैठक जारी है। शिवसेना नेता मातोश्री पहुंच चुके हैं।
1573114920 sudhir mungantiwar
-भाजपा के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने के दावे को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा की अभी तक हमारे पास ऐसी कोई योजना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।