मालदा, मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों की तरफ जा रहे भाजपा नेता रोके गये, दो सांसद गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मालदा, मुर्शिदाबाद के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों की तरफ जा रहे भाजपा नेता रोके गये, दो सांसद गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की ओर जा रहे भाजपा के दो

पश्चिम बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की ओर जा रहे भाजपा के दो प्रतिनिधिमंडलों को पुलिस ने बुधवार को रोक दिया तथा भाजपा सांसद निशीथ प्रमाणिक और खगेन मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मालदा जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में प्रवेश की कोशिश कर रहे दोनों भाजपा सांसदों को गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के डर से विपक्ष हिंसा फैला रहा : CM केजरीवाल

पुलिस के अनुसार दोनों प्रतिनिधिमंडलों को इलाके में जाने की अनुमति नहीं दी गयी क्योंकि इससे हालात और बिगड़ सकते थे। चार दिन तक हिंसा के बाद अब हालात सामान्य होने की तरफ बढ़ रहे हैं। 
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद सौमित्र खान के नेतृत्व में जा रहे एक प्रतिनिधिमंडल को भी मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने से रोक दिया गया। मुख्यमंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा इन इलाकों में समस्या पैदा करने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।