बीजेपी नेता राजीव रंजन 6 साल के लिए पार्टी से हुए सस्पेंड, JDU से रह चुके हैं विधायक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीजेपी नेता राजीव रंजन 6 साल के लिए पार्टी से हुए सस्पेंड, JDU से रह चुके हैं विधायक

बिहार में सियासी उठा पठक थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों नीतीश कुमार ने बीजेपी

बिहार में सियासी उठा पठक थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों नीतीश कुमार ने बीजेपी का दामन छोड़ा जिसके बाद तेजस्वी यादव और उनके भाई को बिहार की नई कमान मिली। इसी तरह अब बिहार भाजपा के कद्दावर नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया है। 
एसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि राजीव रंजन ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। राजीव रंजन ने इस्तीफे के साथ ही कहा है कि अब मोदी के सबका साथ सबका विकास वाली बीजेपी नहीं रही। इसके बाद पार्टी ने विरोधी बयानबाजी को लेकर बीजेपी ने उन्हें 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। 
बीजेपी के मीडिया प्रभारी भी रह चुके हैं -रंजन
जानकारी के मुताबिक राजीव रंजन ने आज सुबह ही अपने पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद बीजेपी ने लेटर जारी कर उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। बीजेपी ने बैक डेट में लेटर जारी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है।
बता दें राजीव रंजन विधायक रह चुके हैं। भाजपा ने इन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ-साथ मीडिया का प्रभारी भी बनाया था। लेकिन, हाल के दिनों में इनकी नाराजगी भाजपा से बढ़ती गई और इन्होंने नए साल शुरू होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कर चुके हैं मुलाकात 
माना जा रहा है कि यह इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद उन्होंने दिया है। 2 महीने पहले राजीव रंजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। उस मुलाकात के बाद से राजीव रंजन बदले बदले नजर आ रहे थे। हालांकि राजीव रंजन पहले जेडीयू से विधायक रह चुके हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मित्र रह चुके मित्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।