BJP नेता रघुमणि सिंह ने मणिपुर अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP नेता रघुमणि सिंह ने मणिपुर अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

भारतीय जनता पार्टी के विधायक रघुमणि सिंह ने “व्यक्तिगत कारणों” का हवाला देते हुए मणिपुर नवीकरणीय ऊर्जा विकास

भारतीय जनता पार्टी  के विधायक ख रघुमणि सिंह ने “व्यक्तिगत कारणों” का हवाला देते हुए मणिपुर नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को 25 अप्रैल को लिखे अपने त्याग पत्र में ख रघुमणि सिंह ने कहा कि उन्होंने “निजी कारणों से और जनहित में भी पद से इस्तीफा दिया है, यह महसूस किया गया है कि मनिरेडा के अध्यक्ष के रूप में मेरा बने रहना आवश्यक नहीं है। इस मोड़ पर”। इससे पहले बीजेपी के तीन विधायकों ने राज्य में अपने प्रशासनिक पदों से इस्तीफा दे दिया था. पिछले हफ्ते, वांगजिंग तेंथा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक पाओनम ब्रोजेन सिंह ने मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे के पीछे ‘व्यक्तिगत आधार’ को कारण बताया।
1682401135 vb lolkbn
इससे पहले मणिपुर पर्यटन निगम के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दिया था
इससे पहले 17 अप्रैल को मणिपुर के लंगथबल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक करम श्याम ने मणिपुर पर्यटन निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. श्याम, जिन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, ने आरोप लगाया कि उन्हें मणिपुर पर्यटन निगम के अध्यक्ष के रूप में कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई थी। भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम सिंह ने 13 अप्रैल को मणिपुर के मुख्यमंत्री के सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया था। अपने त्याग पत्र में राधेश्याम ने “कोई जिम्मेदारी नहीं दिए जाने” की भी शिकायत की थी। 
1682401007 vgfb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।