BJP नेता नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर किया पलटवार, कहा - ना किसी के भाई हैं ना किसी के जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP नेता नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर किया पलटवार, कहा – ना किसी के भाई हैं ना किसी के जान

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पूर्व सीएम और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को पूर्व सीएम और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को रामनवमी पर पथराव से संबंधित अपने हालिया ट्वीट पर फटकार लगाई। मिश्रा ने कहा, “दिग्विजय सिंह एक समुदाय विशेष के लोगों को पथराव करने वाला बता रहे हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज आ गया है। पुलिस है, कानून और संविधान है लेकिन आप (सिंह) सभी पर सवाल उठा रहे हैं। हम समझ सकते हैं कि आप रखते हैं।” एक विशेष समुदाय (मुस्लिमों का जिक्र) को आकर्षित करने के लिए यह सब कह रहे हैं।” “दिग्विजय सिंह ना किसी के भाई हैं ना ही किसी के जान। उन्हें पड़ोसी देश में महंगाई की चिंता है (पाकिस्तान का हवाला देते हुए)। उनकी मनःस्थिति पाकिस्तान में चल रही अराजकता की तरह लगती है।” मिश्रा ने कहा, वह कितने बीमार हैं कि वह इस तरह के बयान दे रहे हैं
दिग्विजय सिंह ने रामनवमी की घटना पर दी थी तीखी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने सोमवार को एक कोट ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, “आप देखें तो रामनवमी के जुलूस पर सभी राज्यों में एक जैसी घटना हुई. जुलूस पर पत्थर फेंके गए और पथराव शुरू हो गया. दंगे भड़क गए. यह कौन करता है.” पथराव? पता नहीं. लेकिन सिर्फ एक समुदाय के मासूम बच्चे पकड़े गए.मंत्री ने छिंदवाड़ा जिले के परासिया में 9 मई को होने वाले महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रमुख कमलनाथ पर तंज कसा। मिश्रा ने कहा कि जब उन्हें (नाथ) मौका मिला तो उन्होंने कुछ नहीं किया और जब वे विपक्ष में थे तो आवाज उठाने लगे।
1682409771 gh
मिश्रा ने कमलनाथ पर बोला हमला
जनता अब इन सबके (कांग्रेस) अभिनय को समझ चुकी है। एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि देखा हुआ घड़ा कभी नहीं उबलता, इसलिए अब वह (नाथ) जो कुछ भी कहते हैं, उस पर कोई विश्वास करने वाला नहीं है। कमलनाथ के धार्मिक अनुष्ठान करने वाले विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए मिश्रा ने कहा, ”इससे अच्छे दिन और क्या आएंगे कि कमलनाथ हाथ जोड़कर खड़े हैं. नाथ कह रहे हैं कि वे सबसे बड़े हनुमान भक्त हैं. मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है.” उनकी धार्मिक मान्यताएं हैं। लेकिन मुझे इस बात पर आपत्ति है कि वह चुनाव के दौरान ही भगवान को याद करते हैं।’ मिश्रा ने कहा, “वह (नाथ) चुनाव के समय ही ऐसे विज्ञापन क्यों देते हैं? जब वह 15 महीने सत्ता में थे, तब उन्होंने ऐसा विज्ञापन दिया था या यात्रा निकाली थी।” 
1682409693 cfdnm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।