कर्नाटक में बीजेपी नेता की हत्या, 10 आरोपी गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक में बीजेपी नेता की हत्या, 10 आरोपी गिरफ्तार

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार को भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार को भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। नेतरू भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। हत्या के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुत्तूर में प्रदर्शन किया, जो देर रात तक जारी रहा। पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है। हत्या के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है। बढ़ते विरोध को देखते हुए पुत्तूर में धारा 144 लागू कर दी गई। हालांकि, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को आश्वासन दिया, कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या निंदनीय है।
पोल्ट्री कारोबारी थे प्रवीण 
पुलिस के मुताबिक, प्रवीण की दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे इलाके में पोल्ट्री की दुकान है। मंगलवार को जब प्रवीण दुकान बंद कर घर लौट रहा था तो बाइक पर सवार कुछ लोगों ने आकर उसका रास्ता रोक लिया। उसने प्रवीण पर कुल्हाड़ी से हमला किया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
1658912369 bjp copy
23 जून को भी हो चुकी है बीजोपी नेता की हत्या
कर्नाटक में 23 जून को बीजेपी नेता मोहम्मद अनवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारे बाइक से आए थे। मोहम्मद अनवर भाजपा के महासचिव थे। बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने इस हत्या के पीछे कट्टरपंथियों का हाथ बताया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।