मुख्यमंत्री कमलनाथ और अधिकारियों पर भड़के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री कमलनाथ और अधिकारियों पर भड़के भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय

विजयवर्गीय ने मंच से कांग्रेस के नेताओं को ‘फटीचर’ बताया और कहा कि जिनके पास साइकिल का पंक्चर

भोपाल : इंदौर पुलिस द्वारा गंभीर आरोपों वाली धाराओं में मामला दर्ज करने के एक दिन बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सरकारी अधिकारियों के खिलाफ तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यदि मैं पश्चिम बंगाल से मध्यप्रदेश में आ गया तो कमलनाथ को एक रात भी चैन की नींद नहीं सोने दूंगा। 
नीमच के सिंगोली में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘अधिकारी अपनी औकात में रहें। अभी में बंगाल में व्यस्त हूं। यदि पार्टी ने मध्यप्रदेश भेज दिया तो कमलनाथ को एक रात भी चैन की नींद नहीं सोने दूंगा।’’ उन्होंने कहा कि सरकार कभी भी जा सकती है। अधिकारी अपनी सीमा में रहकर काम करें।’’ उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘जब हमारी सरकार (मध्यप्रदेश में) आई… तो शोले फिल्म के उस डायलॉग को याद रखें, …अब तेरा क्या होगा (कालिया)…?’’ 
विजयवर्गीय ने मंच से कांग्रेस के नेताओं को ‘फटीचर’ बताया और कहा कि जिनके पास साइकिल का पंक्चर बनाने के पैसे नही थें, वे आज बोलेरो गाडी में घूम रहें हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन माफिया पर भी जमकर भडास निकाली और कहा कि यदि माफिया कह कर भाजपा कार्यकर्ताओं के मकान तोड़े तो हमने भी कोई हाथों में चूडियां नहीं पहनी हैं। 
मालूम हो कि शुक्रवार दोपहर इंदौर के रेसीडेंसी क्षेत्र में बिना अनुमति किये गये धरना-प्रदर्शन को लेकर एक तहसीलदार की शिकायत पर विजयवर्गीय एवं इंदौर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद शंकर लालवानी सहित पार्टी के लगभग 350 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ शनिवार देर रात भादंवि की धारा 143, 149, 153, 188 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। 
इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है। विजयवर्गीय इस वीडियो में कहते सुनायी पड़ रहे हैं, आखिर कोई प्रोटोकॉल होता है या नहीं? हम सरकारी अधिकारियों से लिखित निवेदन कर रहे हैं कि हम उनसे मिलना चाहते हैं। क्या वे हमें यह सूचना भी नहीं देंगे कि वे शहर से बाहर हैं? यह अब हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारे संघ के पदाधिकारी (यहां) हैं,नहीं तो आज आग लगा देता इंदौर में। इसी बीच, कैलाश विजवर्गीय द्वारा विगत दिनों इंदौर जलाने वाले बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन पर निशाना साधते हुए छिंदवाड़ा में पत्रकारों से कहा, ‘‘कैलाश विजयवर्गीय को उन्हें खुद तय करना पड़ेगा की वह भाजपा के नेता रहना चाहते है या फिर माफिया के रहना चाहते हैं।
वहीं, विजयवर्गीय के आज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से कैलाश विजयवर्गीय जैसे भाजपा नेताओं को दर्द हो रहा है, क्योंकि भाजपा के वर्ष 2003 से 2018 तक के 15 साल के कार्यकाल में भाजपा के संरक्षण में माफिया राज फला फूला। उन्होंने कहा, ‘‘विजयवर्गीय का बयान हमारे नेता कमलनाथ द्वारा समूचे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ की गई न्यायोचित कार्रवाई पर प्रतिक्रिया है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।