सतना में भाजपा नेता ने नगर पंचायत के सीएमओ पर किया हमला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सतना में भाजपा नेता ने नगर पंचायत के सीएमओ पर किया हमला

जानलेवा हमले का आरोप लगा। गंभीर रूप से घायल सीएमओ और पार्षदों को इलाज के लिये जिला जिला

मध्यप्रदेश के इन्दौर में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा एक निगम अधिकारी की क्रिकेट के बैट से कथित पिटाई के दो दिन बाद शुक्रवार दोपहर को जिले के रामनगर के नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता रामसुशील पटेल पर समर्थकों के साथ पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) और पार्षदों पर जानलेवा हमले का आरोप लगा। गंभीर रूप से घायल सीएमओ और पार्षदों को इलाज के लिये जिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
उधर, पटेल ने आरोप लगाया है कि सीएमओ ने कांग्रेस नेता के इशारे पर उनपर हमला किया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 
सतना के जिला पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि भाजपा नेता रामसुशील पटेल और सीएमओ देवव्रत सोनी, दोनों का मेडिकल करा रहे हैं। दोनों के बयान लिये जा रहे है। सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रहे हैं। घटना की तथ्यों की जांच की जा रही है। जिसकी भी गलती होगी उस पर कार्रवाई की जायेगी। 
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर रामनगर में शुक्रवार दोपहर को भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ परिषद कार्यालय पहुंचकर सीएमओ और पार्षदों के उपर लाडी-डंडों से हमला बोल दिया। 
लहुलहान हालत में सीएमओ का रामगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार किया गया इसके बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सीएमओ की स्थिति को गंभीर बताया है। 
परिषद सूत्रों के अनुसार गुरुवार को आयोजित पीएसी की बैठक के दौरान भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ को पीटने की धमकी दी थी। बताया जाता है कि उस वक्त सीएमओ ऑफिस में नहीं थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।